वायरल
डीएम और एसपी ने किया पैदल भ्रमण, नमाज व दुर्गा विसर्जन को लेकर दिये कड़े दिशा-निर्देश

संत कबीर नगर। आगामी शुक्रवार की नमाज व दुर्गा पूजा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से मगहर कस्बे का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। किसी भी प्रकार की अफवाह, अराजकता या अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारी एवं पुलिस बल चौकन्ने रहें, ताकि नमाज व विसर्जन कार्यक्रम शांति व सौहार्द के माहौल में सम्पन्न हो सके।
एसपी संदीप मीना ने कहा कि मजिस्ट्रेट और पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी करें। कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करे तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और भाईचारे का संदेश दें।
निरीक्षण में खलीलाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय, पीआरओ एसपी दुर्गेश कुमार पांडेय, समेत अन्य अधिकारीगण व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है।