दुर्घटना
ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर, कई घायल
जौनपुर/वाराणसी। आंध्र प्रदेश के 11 पर्यटकों से भरी गाड़ी गुरुवार सुबह एक ट्रक से टकरा गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अयोध्या जा रहे थे। सभी यात्री एक ट्रैवलर वाहन में सवार थे। हादसा वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में सुबह साढ़े आठ बजे हुआ।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का उपचार चल रहा है। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घायलों की स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली।
शुरुआती जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि दस घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक को रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
