गोरखपुर
ट्रक ने बिजली के पोल में मारी ठोकर, आपूर्ति ठप, हादसे का खतरा बरकरार
गोरखपुर। सहजनवा हरपुर बुदहट–भीटी मार्ग पर हरपुर चौराहे पर बुधवार की रात एक ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और विद्युत पोल में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो बिजली के पोल टूटकर लटक गए। घटना के बाद से गुरुवार सुबह से ही पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पोलों की हालत बेहद जर्जर है और वे किसी भी समय गिर सकते हैं। इसके बावजूद बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने आशंका जताई है कि देर होने पर बड़ा हादसा हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, विद्युत उपकेंद्र अनंतपुर के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में तैनात जेई प्रवीन प्रसाद ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन अभी तक पोल बदले नहीं गए हैं। उन्होंने बताया कि टूटे पोल सीमेंट के बने हैं और उनमें गहरी दरारें आ चुकी हैं।
स्थानीय निवासियों ने विभाग से शीघ्र कार्रवाई कर नए पोल लगाने की मांग की है। इस पर जेई प्रवीन प्रसाद ने कहा, “मामला संज्ञान में है, जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पोल बदले जाएंगे ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।”
