गाजीपुर
ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत, चालक फरार
गाजीपुर। जिले के बारा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति बाल-बाल बच गया। घटना बारा पुलिस चौकी क्षेत्र के पूर्वी छोर पर हुई, जब बिहार के राजपुर प्रखंड के बारूपुर गांव की निवासी मीनाक्षी देवी (35) अपने पति नंदे राजभर के साथ झाड़-फूंक कराने जा रही थीं। पीछे से तेज़ रफ्तार में आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मीनाक्षी देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही बारा चौकी प्रभारी विवेक कुमार पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को जब्त कर बारा चौकी परिसर में खड़ा करा दिया।
कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से मृतका के पति नंदे राजभर गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है।