Connect with us

गाजीपुर

टीवी चैनल के पत्रकार को ‘25 तारीख तक मार डालने’ की धमकी नहीं तो प्रधानी से इस्तीफा

Published

on

वायरल ऑडियो, एफआईआर दर्ज

गाजीपुर। जिले में पत्रकार सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए सुआपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सोनकर पर करण्डा पुलिस ने जिले के तेजतर्रार पत्रकार एक टीवी चैनल के रिपोर्टर अमित उपाध्याय का हाथ पैर तोड़वाते हुए जान से मारने की धमकी, गाली–गलौज और साजिशन फँसाने के गंभीर आरोपों में FIR दर्ज कर ली है।

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो ने पूरे जिले में पत्रकारिता जगत को हिला दिया है, जिसमें स्वयं को प्रधान बताने वाला व्यक्ति जिले के जिले के चर्चित पत्रकार अमित उपाध्याय के मां को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए साफ–साफ कहता सुना जा रहा है कि 25 तारीख तक हाथ–पैर तुड़वाकर, मार न डाला, तो प्रधानी से इस्तीफा दूँगा। 

ऑडियो में न सिर्फ गाली और धमकी है, बल्कि पत्रकार का मोबाइल नंबर तक बोलकर संदेश पहुँचाने का आदेश दिया जा रहा है। यही नहीं, पत्रकार को फर्जी मुकदमों, यहाँ तक कि एससी/एसटी एक्ट में झूठा फँसाने की कुत्सित साजिश भी रिकॉर्डिंग में उजागर हो रही है।

भ्रष्टाचार की खबरें उजागर करने के कारण बौखलाए प्रधान प्रतिनिधि की यह धमकी सामने आने के बाद पीड़ित पत्रकार ने थाना करण्डा में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना देर किए एफआईआर दर्ज करते हुए जांच तेज कर दी है।

Advertisement

पत्रकार अमित उपाध्याय ने बताया कि यह व्यक्ति यह व्यक्ति क्षेत्र में कुख्यात, दबंग एवं असामाजिक तत्वों से गहरा संपर्क रखने वाला है, जिसके कारण मेरे तथा मेरे परिवार के जीवन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। धमकियों के पश्चात से हम सभी भयभीत एवं आतंकित हैं तथा किसी भी क्षण कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने अपने तथा अपने परिवार की जान–माल की सुरक्षा हेतु तत्काल सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजनरायन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page