अपराध
जुआ खेलते पकड़ाए चार जुआरी
बस्ती। नगर पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने मौके से 3700 नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार सोनकर, उमेश, अनमोल और विकास सोनकर शामिल हैं। सभी आरोपी राजकोट व खटिक माली टोला, नगर बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने चारों के खिलाफ मु.अ.सं. 277/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। इस छापेमारी में उपनिरीक्षक कन्हैयालाल मौर्य, दीवान महेंद्र यादव तथा सिपाही कमलेश यादव की सक्रिय भूमिका रही।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने बताया कि जुआरियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
Continue Reading
