Connect with us

वाराणसी

जी 20 की तैयारियों को लेकर नगर निगम ने शुरु किया युद्धस्तर पर काम

Published

on

वाराणसी। रात्रि में जिलाधिकारी, वाराणसी, उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त, वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से जी-20 के महत्वपूर्ण आयोजन के तैयारियों के दृष्टिगत रूट/मार्ग में कमियों को दूर किए जाने के संदर्भ में निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान निम्न अधिकारीगण मौके पर उपस्थित थेः-

  1. अपर जिलाधिकारी, (नगर) वाराणसी ।
  2. अपर जिलाधिकारी (F/R), वाराणसी ।
  3. राजीव राय, अपर नगर आयुक्त, वाराणसी नगर निगम ।
  4. महाप्रबंधक/सचिव, जलकल, वाराणसी नगर निगम।
  5. अधीक्षण अभियंता, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम, वाराणसी ।
  6. अधिशासी अभियंता (वि0/याँ0), वाराणसी नगर निगम ।
    अरविंद श्रीवास्तव/ अजीत कुमार, अधिशासी अधियांता, वाराणसी नगर निगम।
    अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, वाराणसी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण ।
    जोनल अधिकारी (वरुणापार/आदमपुर) वाराणसी नगर निगम।
    एवम् अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
    उक्त निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए गए :-
  7. सर्किट हाउस से कचहरी चौराहा के बीच में डिवाइडर पर लगाए गए पौधों के साथ बेगन बेलिया के पौधे लगाए जाने के निर्देश दिए गए जिससे हॉर्टिकल्चर के कार्यों की सुंदरता और निखर कर लोगों को दिखे।
  8. कचहरी पुलिस चौकी के सामने
    न्यायालय दीवार के कार्नर पर ध्वस्त नाला चेंबर बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
  9. कचहरी पुलिस चौकी के बाहर बिजली के पोल के पास इंटरलॉकिंग लगाए जाने एवं पड़े गिट्टी, बालू को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
  10. पुलिस चौकी कचहरी के सामने न्यायालय बाउंड्री के कॉर्नर पर लगे हुए पत्थर के बोर्ड राजा उदय प्रताप मार्ग के नाम का जर्जर हो गए हैं को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
  11. कचहरी चौराहा ट्रांसफॉर्मर के बगल में बस स्टॉपेज अनयूज है को हटाकर टॉयलेट बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।
  12. कचहरी चौराहा से पुलिस लाइन चौराहा के बीच में एके फुटवियर एवम् कई दुकानों के बाहर बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े पढ़े हुए हैं को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
  13. मकबूल आलम रोड पर एस.एस. मार्बल दुकान के पहले रोड के पटरी पर अतिक्रमण कर दुकान लगाए जाने पर रुपया एक हजार का जुर्माना काटे जाने के निर्देश दिए गए।
  14. चौकाघाट मछली मंडी के पास एक व्यक्ति द्वारा खुले में मछली बेचे जाने पर चेतावनी दी गई कि खुले में ना बेचें।
  15. चौकाघाट मछली मंडी के पास पोल्स पर लटके तारों के जंजाल हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
  16. चौकाघाट मछली मंडी के बाहर इंटरलॉकिंग एवं के.सी. ड्रेन बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
  17. चौकाघाट मछली मंडी टीन शेड द्वारा ब्यू कटर लगाए गए हैं उस पर पेंटिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
  18. चौकाघाट मछली मंडी के आगे शराब की दुकान के पास ध्वस्त चेंबर एवं के.सी. ड्रेन बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
  19. चौकाघाट ओवरब्रिज रेलवे के पास कराए गए हॉर्टिकल्चर वाले स्थान पर बोगनवेलिया पौधा लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
  20. चौका घाट रेलवे बीच के नीचे दीवार की तरफ दीवार बनाकर पौधे लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
  21. चौका घाट रेलवे पुल लकड़ी मंडी के तरफ भूमि को कब्जा किए गए हैं को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है।
  22. चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास नाले पर जी-20 का ब्रांडिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  23. चौकाघाट लकड़ी मंडी मंदिर के पास बस स्टॉप के पास G 20 का होल्डिंग चेंज कर नया लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
  24. चौका घाट लकड़ी मंडी मंदिर के आगे बाएं तरफ नाली का पटिया टूटा हुआ है एवं नाली को ढके जाने के निर्देश दिए गए।
  25. चौकाघाट आबकारी विभाग के पास अशोका ऑटो सर्विस द्वारा सरकारी भूमि पर मलबा डालकर कब्जा करने के संदर्भ में रुपया पचास हजार का जुर्माना काटे जाने के साथ सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाए जाने के संदर्भ में एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।
  26. आबकारी विभाग की तरफ आगे कई जगह नाला खुले हुए हैं को ढके जाने के निर्देश दिए गए।
  27. जी-20 ब्रांडिंग का कार्य अच्छी क्वालिटी का एवं गुणवत्ता पूर्ण रूप से कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  28. कमल गडहा स्लाटर हाउस के सामने रिलायंस जियो द्वारा रोड पर चेंबर काफी ऊंचा बनाया गया है जो एक्सीडेंटल का कारण बना हुआ है रोड सेफ्टी के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए उक्त रिलायंस चैंबर को तोड़े जाने के निर्देश दिए गए।
  29. कमल गडहा स्लाटर हाउस के सामने रोड से ऊपर मोटी पाइप नाले के ऊपर डायवर्जन हेतु लगाया गया है अब इसका कोई यूज नहीं है हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
  30. गोलगड्डा तिराहे के सामने आगे रेलवे बाउंड्री वॉल से सटा हुआ पीपल का पेड़ हैं पेड़ के पास का चबूतरा टूटा फूटा हालत में है चबूतरा पक्का बनाते हुए पेंटिंग कराए जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए।
  31. इसी प्रकार कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के पास रेलवे बाउंड्री वाल की तरफ इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने एवं वेंडिंग जोन एरिया हेतु सड़क पर लाइनिंग बनाए जाने के साथ ही पीपल के पेड़ के पास का चबूतरा टूटे-फूटे हालत में पड़े हुए हैं को चबूतरा बनाए जाने एवं पेंट कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  32. कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के पास निर्माणाधीन ब्रिज सेतु निगम द्वारा रोड पर चारों तरफ मलवा बिखरे पड़े हैं को सेतु निगम द्वारा g20 के महत्वपूर्ण कार्य में रुचि न लेने पर चेतावनी देते हुए मलवा हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
  33. कज्जाकपुरा तिराहे पर पुलिस ट्रैफिक भूत को हटाते हुए वहां पर लगे हाई मास्ट को कहीं अन्य आवश्यकता अनुसार शिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए गए।
  34. कज्जाकपुरा तिराहा स्थित आदमपुर जून के सामने डिवाइडर पर यूनीपोल पर पेंटिंग कराए जाने के निर्देश के साथ विज्ञापन करता द्वारा स्वयं मेंटेनेंस किए जाने के भी निर्देश दिए गए।
  35. कज्जाकपुरा तिराहा से पहले रेलवे क्रॉसिंग से सटे हुए दुकानों पर फटे पुराने तिरपाल, पन्नी,बैनर आदि काफी गंदगी बनी हुई है सख्त निर्देश देते हुए साफ सफाई व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिए गए।
  36. कज्जाकपुरा तिराहा स्थित चौकी लाट भैरव के पास ट्रांसफार्मर वाले स्थान की जाली की पेंटिंग एवं लगे विज्ञापन को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
  37. आदमपुर जोन के बाहर दीवार से सटे बाउंड्री वॉल के पास हॉर्टिकल्चर कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  38. आदमपुर जून के बगल में यूरिनल मैं काफी गंदगी पाया गया यूरिनल पैड नहीं थे साफ सफाई रखे जाने के शक्त निर्देश दिए गए।
  39. कज्जाकपुरा कूड़ा घर के पास रोड पर ही लीकेज पाया गया जिसे तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  40. कज्जाक पुरा कूड़ा घर के बगल में पानी टंकी वाले स्थान के पास ट्रांसमिशन का ऑफिस है उक्त स्थान वाले मार्ग कच्चा मिट्टी से रोड से ऊंचा है को रोड के बराबर किए जाने के निर्देश दिए गए।
  41. वही कज्जाकपुरा कूड़ा घर के आगे पक्का दुकान बनाकर अतिक्रमण किए हुए हैं को हटवाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।
  42. वहीं कज्जाकपुरा कूड़ा घर के आगे इंटरलॉकिंग लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
  43. कज्जाकपुरा पेट्रोल पंप के सामने नाला का चेंबर नालियां सफाई कराते हुए के.सी. ड्रेन बनाए जाने एवं इंटरलॉकिंग लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
  44. कज्जाकपुरा पेट्रोल पंप के सामने लगी बिजली विभाग का फूल को नियंतत्र शिफ्ट कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  45. राजघाट डाट पुल के पास बिजली का केबिल डाले जाने हेतु रोड खुदाई की अनुमति ली गई है या नहीं एवं उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए।
  46. राजघाट डाट पुल से पहले पोल्स पर तार के जंजाल लटके हुए हैं को साफ कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  47. राजघाट डॉट पुल के नीचे फसाद लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
  48. राजघाट डाट पुल के पास हॉर्टिकल्चर वाले स्थान पर बाउंड्री वॉल पर ग्रील लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
  49. राजघाट डॉट पुल के दीवार पर नशा मुक्ति पता जगत गंज वाराणसी का विज्ञापन लगा हुआ है को नोटिस देते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है एफ.आई.आर. दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  50. राजघाट का पुल के पास हॉर्टिकल्चर वाले स्थान पर पावर कारपोरेशन द्वारा केवल डाले जाने का कार्य किया जा रहा है गड्ढा को बालू से भरे जाने के निर्देश दिए गए जिससे और रूट रिस्टोर किया जा सके।
  51. राजघाट पुल हॉर्टिकल्चर के आगे तिराहे के बाएं मोड़ पर री सेटिंग कार्य कराए जाने एवं वही दाएं तिकोने स्थान पर पार्क बनाए जाने एवं रेलिंग लगाए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही वही हाई मास्क लाइट लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए जिससे पर्याप्त मात्रा में रोशनी मिल सके
  52. राजघाट बसंता स्कूल के मोड़ पर बाएं तरफ मिट्टी डालकर हॉर्टिकल्चर कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  53. नमो घाट गोवर्धन धारी मंदिर पर लगे पुराने झंडे, फटे, पुराने पोस्टर, बैनर हटाए जाने के निर्देश मंदिर प्रबंधन को दिए गए।
  54. नमो घाट किनारे ग्रीन ग्रास लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
  55. नमो घाट किनारे लगाए गए इंटरलॉकिंग के किनारे दीवाल बनाए जाने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  56. नमो घाट किनारे पर कुछ लोगों द्वारा अपने नाम मरम्मत किए जा रहे हैं बेतरतीब तरीके से सामानों को फैलाए हुए हैं जिससे घाट की शोभा धूमिल होने पर एफ.आई. आर. दर्ज करा कर हटवाए जाने के निर्देश दिए गए।
  57. नमो घाट का कूड़ा उठाए जाने का कार्य अनुबंधित संस्था का है लेकिन उनके द्वारा कुडे को झाड़ कर गंगा नदी के बिल्कुल किनारे छोड़ दिए जाते हैं अनुबंधित संस्था को ₹ तीस हजार का जुर्माना किए जाने के निर्देश दिए गए।
  58. राजघाट रविदास मंदिर के पास एलइडी लाइट कार्य नहीं कर रहे हैं को क्रियाशील कराए जाने एवं उसी एरिया में रेस्टोरेंट के लिए जगह प्रस्तावित किया जा सकता है।
  59. दशाश्वमेध घाट के सीढ़ियों का पटिया टूटा हुआ है को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  60. दशाश्वमेध घाट पर एक चेंजिंग रूम का वार्ड टूटा है का मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए गए।
  61. नगरीय क्षेत्र के गंगा घाटों पर 20 वाटर कूलर एवं वाटर कूलर में सप्लाई हेतु पानी की टंकी वाटर फिल्टर के साथ लगाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
  62. दशाश्वमेध घट पर बांस बल्ली जगह-जगह रखें पड़े हुए हैं को हटाने एवं सीढ़ियों पर जगह जगह पडे हुए पत्थर को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
  63. दशाश्वमेध घाट उतरते वक्त मल्टी प्लाजा के पास लोहे का चद्दर जर्जर हो गए हैं के स्थान पर चेकड लोहे का चद्दर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
    58.दशाश्वमेध घाट पर multi complex toilet बनाए जाने के सन्दर्भ में जोनल अधिकारी दशाश्वमेध/CO avdhesh Pandey/अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव एवम् नामित स्मार्ट सिटी द्वारा संयुक्त रूप से स्थल देखकर किस प्रकार से बनाया जा सकता है विस्तृत जानकारी के साथ आख्या उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए गए।
  64. दशाश्वमेध घाट सीढ़ियों द्वारा ऊपर जाते समय बाएं तरफ मल्टी प्लाजा कंपलेक्स में जाने हेतु सीढियां एवं रास्ता बनाए जाने के संदर्भ में जोनल अधिकारी दशाश्वमेध/CO दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय/अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव एवम् नामित स्मार्ट सिटी द्वारा संयुक्त रूप से स्थल देखकर किस प्रकार से बनाया जा सकता है विस्तृत जानकारी के साथ आख्या उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए गए।
  65. गोदौलिया दशाश्वमेध पर डिवाइडर के संदर्भ में स्मार्ट सिटी द्वारा सी.ओ. दशाश्वमेध श्री अवधेश पाण्डेय से संपर्क कर समस्या के समाधान कराएं जाने के निर्देश दिए गए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page