वाराणसी
जीवनदीप में महिला हैंडबॉल टीमों ने दिखाया दमखम

महादेव पीजी कॉलेज, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और राजकीय महाविद्यालय ने जीता मुकाबला
वाराणसी। बड़ालालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय (पुरुष-महिला) हैंडबॉल प्रतियोगिता 2023-24 के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को महिला हैंडबॉल टीमों के बीच मुकाबला हुआ।
महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में महादेव पीजी कॉलेज बरियासन और राजकीय महाविद्यालय पलहीपट्टी के बीच हुए मुकाबले में 11-04 से महादेव पीजी कॉलेज ने जीत हासिल की। दूसरा मैच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और जीवनदीप महाविद्यालय के बीच खेला गया। इस मैच में जीवनदीप महाविद्यालय को 13-01 से मात देते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने जीत हासिल की। वहीं तीसरा मैच राजकीय महाविद्यालय पलहीपट्टी के बीच हुआ, जिसमें 05-00 स्कोर के साथ राजकीय महाविद्यालय पलहीपट्टी ने जीत हासिल की।
इसके अलावा अन्य टीमों के साथ भी मैच हुए। इस प्रतियोगिता में संरक्षक शैलेश त्रिवेदी, प्राचार्य डॉ. इंद्रेश चंद्र सिंह, आयोजक सचिव उप प्राचार्य अमित सिंह के अलावा खेल प्रशिक्षक डॉ. राजेश कुमार यादव व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शिक्षक व कर्मचारी आदि मैदान में मौजूद रहे।