Connect with us

वाराणसी

जिले में शुरू हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का पहला चरण

Published

on

10 जुलाई तक चलेगा दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा, करेंगे जागरूक

सीएमओ ने दिया निर्देश लक्षित लाभार्थियों से सम्पर्क कर बनाएं सूची

11 से 24 जुलाई मनाया जाएगा सेवा प्रदायगी पखवाड़ा

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। जनपद में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दो चरणों में संचालित किया जाएगा| मंगलवार से पहला चरण दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा के रूप में शुरू किया गया जो कि 10 जुलाई तक चलेगा। इसका दूसरा चरण 11 जुलाई से 24 जुलाई तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा मनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने सभी अधीक्षकों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवार नियोजन की स्थायी व अस्थायी सेवाओं के बारे में जागरूक करें। लक्षित लाभार्थियों और दंपत्ति को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करें। उनसे नियमित सम्पर्क बनाए रखें और दूसरे चरण में सेवा प्रदान कराएं। इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। सीएमओ ने सभी ब्लॉकों के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कम से कम 300 महिला और 10 पुरुष नसबंदी कराने का अपेक्षित लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अलावा शहरी पीएचसी, सरकारी व निजी चिकित्सालयों को भी अपेक्षित लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि पखवाड़ा के दौरान वाराणसी पिछले तीन सालों से महिला नसबंदी में प्रदेश में प्रथम स्थान पर चल रहा है। यह क्रम इस बार भी जारी रखना है।
डिप्टी सीएमओ व परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ एचसी मौर्य ने बताया कि मंगलवार को सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन सेवाओं के लिए जागरूक किया गया जिससे वह समुदाय को आवश्यक परामर्श दे सकें और सेवाओं के लिए प्रेरित कर सकें। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से जनसाधारण को सीमित व खुशहाल परिवार के प्रति जागरूक करने के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए प्रेरित करेंगे। परिवार कल्याण कार्यक्रम को रफ्तार देने के लिए सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी।
उन्होंने बताया कि 10 जुलाई तक विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों व अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक किया। विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) पर सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ‘आशीर्वाद’ सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें लक्षित दंपत्ति को शगुन किट वितरित की जाएगी। 11 जुलाई से 24 जुलाई तक के मध्य इच्छुक दंपत्ति और लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाएं दी जाएंगी।
यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद स्तर पर पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन सेवा से संबंधित सेवा प्रदाता, समस्त गर्भ निरोधक सामाग्री एवं अन्य आवश्यक संसाधन (लाजिस्टिक) हर सीएचसी-पीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। उनका वितरण समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सुनिश्चित हो एवं इसकी दैनिक रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa