वाराणसी
जिले के सर्वोत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजे गए डॉ. अजय कुमार मिश्र
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: जिले के सर्वोत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजे गए डॉ. अजय कुमार मिश्र( प्रवक्ता -रसायन विज्ञान) दिनांक राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी में जिले के उत्कृष्ट प्रधानाचार्य/ शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से रविंद्र जायसवाल ( राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्र प्रभार) द्वारा सम्मानित किए गए! इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी अवध किशोर सिंह शिक्षकों को शुभकामनाएं दी|
डॉ. अजय कुमार मिश्र सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज बसनी वाराणसी बड़ागांव में प्रवक्ता रसायन विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं! इस विद्यालय के बच्चे बोर्ड परीक्षा में लगातार जिले में अपना स्थान प्राप्त करते रहे हैं! डॉ अजय कुमार मिश्र के पुरस्कार प्राप्त करने पर पूरा विद्यालय परिवार हर्षित एवं आनंदित है।
