चन्दौली
जिला अस्पताल के बाहर दलाल सक्रिय, मरीजों से हो रही ठगी

चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय सहित सरकारी अस्पतालों के बाहर फर्जी निजी अस्पतालों के दलाल सक्रिय हैं। ये दलाल मरीजों और उनके परिजनों को बहका-फुसलाकर अवैध अस्पतालों में भर्ती करा देते हैं, जहां इलाज और दवा के नाम पर लाखों रुपये वसूले जाते हैं। जिला अस्पताल और सीएचसी/पीएचसी की इमरजेंसी में पहुंचने वाले अधिकांश मरीजों को गंभीर स्थिति में बीएचयू (वाराणसी) रेफर किया जाता है। इसी दौरान दलाल मौके का फायदा उठाकर मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर मोड़ देते हैं। कई मामलों में मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं।
जनपद की 20 लाख से अधिक आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए 2 जिला अस्पताल, 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इन अस्पतालों में रोजाना इमरजेंसी में 50 से अधिक मरीज आते हैं, जिनमें 10 से ज्यादा को भर्ती करना पड़ता है। गंभीर मरीजों को वाराणसी रेफर किया जाता है और इसी दौरान दलाल सक्रिय हो जाते हैं।
कई मरीजों को फर्जी निजी अस्पतालों में भर्ती करवा दिया जाता है, जहां इलाज का खर्च जरूरत से कहीं अधिक वसूला जाता है। कई परिवार कर्ज में डूब जाते हैं। जिला अस्पताल में रोजाना 15 से 20 गंभीर मरीज भर्ती होते हैं। जरूरत पड़ने पर ही उन्हें वाराणसी रेफर किया जाता है। इसी दौरान दलाल मरीजों और उनके परिजनों को गुमराह कर लेते हैं।
डॉ. अजय कुमार सिंह, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, पंडित कमलापति संयुक्त जिला चिकित्सालय चंदौली ने कहा कि मरीजों और तीमारदारों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में नहीं आना चाहिए।