गोरखपुर
जान से मारने की धमकी पर बोलें रवि किशन – “मैं डरने वाला नहीं”
गोरखपुर। प्रख्यात अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने फोन पर खुद को आरा जिले के जवनिया गांव का निवासी अजय कुमार यादव बताया।
अजय यादव ने रवि किशन के एक करीबी व्यक्ति को फोन कर कहा कि “अगर रवि किशन बिहार आएंगे, तो उन्हें जान से मार दूंगा,” साथ ही उनकी मां और प्रभु श्रीराम के प्रति अभद्र टिप्पणी भी की। आरोपी ने खुद को भोजपुरी अभिनेता और राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव का समर्थक बताया।
रवि किशन ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “मुझे हाल ही में फ़ोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है। ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है। मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े। यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है। मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा।”
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जिस नंबर से कॉल की गई थी, उसकी लोकेशन और डिटेल ट्रेस की जा रही है। बता दें कि, घटना के पीछे का राजनीतिक सन्दर्भ यह है कि हाल में खेसारी लाल यादव और रवि किशन के बीच राम मंदिर को लेकर तीखी बयानबाजी हुई थी। खेसारी ने कहा था कि “अयोध्या में मंदिर की जगह अस्पताल बनता तो सब इलाज कराते,” जिस पर रवि किशन और निरहुआ दोनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
