Connect with us

वाराणसी

जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियाँ तेज

Published

on

मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी की प्रेसवार्ता में बताया गया कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल

वाराणसी। दालमंडी स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना में मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी के सदर हाजी सैय्यद शकील अहमद और सेक्रेटरी हाजी महमूद खान की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता आयोजित हुई। इसमें 4 और 5 सितंबर को होने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी (सल्ललाहो अलयही वसल्लम) के कार्यक्रमों का विवरण साझा किया गया।

प्रेसवार्ता में बताया गया कि 4 सितंबर की शाम बेनियाबाग हड़हा मैदान से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा, जो दालमंडी, नई सड़क, कुरैशाबाद और फाटक शेख सलीम से होकर मरकज़ पर समाप्त होगा। जुलूस के बाद सरपरस्ते आला हज़रत मौलाना सूफी मोहम्मद ज़ाकिउल्लाह असदुल कादरी साहब की आगाज़ी तक़रीर होगी और इसके बाद नातिया मुकाबला आयोजित किया जाएगा।

5 सितंबर को बारहवीं रबी उल अव्वल की शाम को ताज होटल (नश्रगाह) में अंजुमनों को ईनाम वितरण कर उनकी हौसला अफजाई की जाएगी। इस मौके पर बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री ज़मा खान मुख्य अतिथि होंगे।

कमेटी ने प्रशासन से साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, बिजली आपूर्ति और ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की। हाजी महमूद खान ने कहा कि हज़रत मोहम्मद (स.अ.व.) ने पूरी दुनिया को मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम दिया। बनारस की गंगा-जमुनी तहज़ीब को कायम रखते हुए यह जश्न सभी धर्मों के लोग मिलकर मनाएंगे।

Advertisement

इस अवसर पर मो० अबरार खान, शकील अहमद सिद्दीकी, हाजी समर खान, अजहर अज्जू, हाजी जावेद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page