वाराणसी
जल पुलिस ने बचायी दो श्रद्धालुओं की जान

वाराणसी के ललिता घाट पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कर्नाटक के मुंडगोड (उत्तर कन्नड़) से आए श्रद्धालु मंजूनाथ हीरेमठ और उनके मित्र बसैया गंगा स्नान कर रहे थे, जब अचानक मंजूनाथ का पैर फिसल गया। अपने मित्र को बचाने के प्रयास में बसैया भी संतुलन खो बैठे और दोनों डूबने लगे।
घटना के दौरान घाट पर तैनात जल पुलिस के सिपाही वैभव सिंह ने बिना देर किए पानी में छलांग लगाई और दोनों श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। इस साहसिक कार्य को देखकर घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु और स्थानीय लोग पुलिसकर्मी की जमकर सराहना करने लगे।
श्रद्धालुओं ने यूपी पुलिस का आभार व्यक्त किया और जल पुलिस की तत्परता की सराहना की। वाराणसी में आए दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में जल पुलिस की सतर्कता लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाती है।