वाराणसी
जल निगम कर्मचारी और जेई की लापरवाही से जनता पानी के लिए तरस रही है वाल्ब खराब , पेय जल के लिए मचा हा हा कार
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। काशीविद्यापीठ विकास खंड के कोटवां में जलनिगम के टंकी का वाल्ब एक सप्ताह से खराब हो गया है। जिसके कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिससे पानी के लिए हा हा कार मचा हुआ है।
भीषण गर्मी में पानी के लिए मनुष्य के साथ ही पशु पक्षी भी परेशान है। लेकिन जो सरकार की तरफ से सुविधा जनता को मिली है। सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही से फेल होती नजर आ रही है। कोटवां में.पेयजल की सप्लाई के लिए.जलनिगम की टंकी बनाई ग ई है। जिससे कोटवां, छितौनी में सप्लाई होती है। विगत एक सप्ताह से टंकी का वाल्ब खराब हो गया है। जिसके कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। टंकी के साफ-सफाई भी समय समय से नहीं होती टंकी पर एक प्राइवेट कर्मचारी अभी नियुक्त है वह भी समय से पानी नहीं चलाता है। इसके पहले जो सरकारी कर्मचारी वहां नियुक्त थे उनकी ट्रांसफर कहीं और हो गई।क्षेत्र के सोभई सिंह कमलेश सिंह, , खुर्शीद, मंगरू, महावीर पाल, रोशन अली शोबराती राजू सिराजुद्दीन ने बताया की एक सप्ताह से वाल्ब खराब है। जिसके कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही.है। इस भीषण गर्मी में पीने के पानी की काफी समस्या हो ग ई है।.क ई बार.जलनिगम के जेई से शिकायत किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जेई अतुल यादव ने बताया की दो दिन.में.वाल्ब बन जाएगा । उसके बाद सप्लाई सही हो जाएगी।
