Connect with us

वाराणसी

जलभराव की समस्या पर भड़के रत्तापूर के लोग, गैस-चूल्हा और बर्तन लेकर दिया धरना

Published

on

वाराणसी के रामनगर क्षेत्र के रत्तापूर मोहल्ले में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष नगर निगम के जोनल कार्यालय पहुंचे और गैस चूल्हा व बर्तन लेकर अनोखा धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे जलभराव की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। जलभराव के कारण लोगों के घरों में रहना मुश्किल हो गया है और मकानों की नींव भी कमजोर पड़ रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे पहले भी नगर निगम और जल निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।

धरने का नेतृत्व आरती देवी और विनय मौर्य ने किया, जिसमें सपना पांडे, आसमा हसीना, पूनम सिंह, उषा देवी, ममता चौहान, रामादेवी, शाहिद मुशर्रफ, संदीप, लालू चौहान, मनसा और मंजू देवी सहित कई लोग शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक, महापौर, पार्षद और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द जलभराव की समस्या का समाधान करे, अन्यथा वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa