वाराणसी
जमीन विवाद में मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी। जनपद के पिंडरा बाजार में दो दिन पहले जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद फूलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। पिंडरा बाजार के रहने वाले कैलाश नाथ विश्वकर्मा, विरेंद्र विश्वकर्मा, आशीष कुमार विश्वकर्मा और लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पट्टीदार राजकुमार विश्वकर्मा और उनके परिवार के सदस्यों ने उन पर हमला किया।
पीड़ितों के मुताबिक, जमीन के विवाद को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading