गाजीपुर
जमीनी विवाद में मारपीट, इलाज के दौरान महिला की मौत
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के कोटिया ग्राम सभा में मामूली जमीनी विवाद ने एक बड़ा रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुष्पा देवी (35 वर्ष) पत्नी देवेंद्र चौहान निवासी कोटिया, 26 अक्टूबर की शाम अपने पाटीदारों के साथ जमीन के मामूली विवाद को लेकर कहासुनी में उलझ गईं। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान पुष्पा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान शुक्रवार शाम करीब चार बजे पुष्पा देवी ने दम तोड़ दिया।
मृतका के भाई ऋषिकेश चौहान ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पाटीदारों ने उसकी बहन पर बेरहमी से हमला किया था। पहले पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब बहन की मौत के बाद हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नई तहरीर दी गई है। मृतका के पीछे एक लड़का और एक लड़की हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष दुल्लहपुर कमलेश कुमार ने बताया कि “घटना में मुकदमा दर्ज है, महिला की मौत के बाद मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।” गांव में इस घटना से शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है, वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
