गाजीपुर
जमानियां पुलिस ने पांच वांछित अपराधियों को मुठभेड़ में दबोचा
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानियां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देर रात थाना जमानियां पुलिस टीम ने पांच शातिर वांछित अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त अरबाज अली के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल .32 बोर, एक खोखा कारतूस .32 बोर, एक जिंदा कारतूस .32 बोर, एक देशी तमन्चा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक थाना जमानियां एवं उपनिरीक्षक बृजेश्वर यादव अपनी टीम के साथ ग्राम डिग्री इलायचीपुर रेलवे स्टेशन के पास गश्त के दौरान मौजूद थे। इसी दौरान पैदल तेज रफ्तार से पांच युवक डिग्री इलायचीपुर की ओर से जमानियां रेलवे स्टेशन की तरफ जाते दिखाई दिए। संदेह होने पर पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी भागने लगे। पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया।

इस दौरान अरबाज अली ने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल आरोपी को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया। अन्य चार अभियुक्तों को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए पांचो अभियुक्तों के नाम अरबाज अली, शमशेर अली, मेराज, सरफराज और दिलसाद है। वहीं, मुठभेड़ के गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी जमानियां मय टीम और चौकी प्रभारी देवरिया मय टीम शामिल रहें।
