जौनपुर
जनरल स्टोर में भीषण आग, लाखों का सामान खाक
जौनपुर। जनपद के खुटहन बाजार रोड स्थित एक कास्मेटिक की दुकान में भोर के समय अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
मोनू यादव, निवासी कैराडीह गांव, रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह दुकान से धुआं उठता देख अगल-बगल के लोगों ने शोर मचाया और उन्हें सूचना दी। जब तक लोग समझ पाते और आग पर काबू पाते तब तक दुकान में रखा लगभग सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
5 लाख रुपये से अधिक का नुकसान
दुकानदार के अनुसार, आग में करीब पांच लाख रुपये का कास्मेटिक सामान नष्ट हो गया। अगर आग दुकान के पीछे तक पहुंच जाती, जहां कपड़े भी रखे हुए थे, तो नुकसान और भी बढ़ सकता था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे स्थिति और गंभीर होने से बच गई। दुकान के मालिक ने घटना के बाद गहरा आघात व्यक्त किया और प्रशासन से जांच और सहायता की मांग की है।
