Connect with us

वाराणसी

जनपद में शुरू हुआ घर-घर ‘दस्तक’ अभियान, संचारी व मच्छर जनित रोगों की होगी रोकथाम

Published

on

हॉट-स्पॉट वाले क्षेत्रों में हो जल निकासी, कचरा निस्तारण, स्रोत विनष्टीकरण आदि कार्य पर ज़ोर

मच्छर जनित रोगों से बचाव, जन जागरूकता के लिए स्टीकर, पोस्टर आदि चस्पा किए जाएं – सीएमओ

वाराणसी। जनपद में संचारी व वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सोमवार से ‘दस्तक अभियान’ की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर संचारी व संक्रामक रोगों के मरीजों की पहचान कर उन्हें जांच के लिए चिन्हित करेंगे। इसके साथ ही समुदाय के लोगों को जागरूक करेंगे।
इस संबंध में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने सोमवार से शुरू हुए दस्तक अभियान के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को विभिन्न निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व ग्राम्य विकास विभाग के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, गंदे पानी व जल जमाव की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए निरंतर कार्य किया जाए। परिवारों के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था की जाए। परिवार के सभी सदस्य शौचालय का ही प्रयोग करे। नगर निगम के सहयोग से शहरी क्षेत्रों की जाम नालियों की सफाई, फॉगिंग, स्रोत विनष्टीकरण और एंटी लार्वा का छिड़काव भी शत-प्रतिशत क्षेत्रों में पूरा किया जाए। अभियान की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। अभियान की प्रतिदिन मॉनिटरिंग व ई-कवच पोर्टल पर रिपोर्टिंग की जाए। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करें। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि मच्छर जनित रोगों से बचाव के जागरूकता के लिए स्टिकर, पोस्टर आदि चस्पा किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान और शहरी क्षेत्रों में पार्षदों का सहयोग लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए। यह अभियान प्रदेश के मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।
संचारी रोग के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ एसएस कनौजिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को इस अभियान का नोडल विभाग बनाया गया है, जो अन्य 10 विभागों के बीच समन्वय बनाकर वेक्टर जनित रोगों से संबन्धित रोकथाम व नियंत्रण गतिविधियों के लिए कार्य कर रहा है। विभाग की ओर से गठित की गई सर्विलांस टीम संचारी रोगों की नियमित निगरानी की जाए। साथ ही इन रोगों से बचाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार व व्यवहार परिवर्तन गतिविधियां भी आयोजित की जाएं। अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी विभागों को आपस में समन्वय व सामंजस्य स्थापित कर अपने कार्य व दायित्वों को पूरा करने की आवश्यकता है।
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) शरत चंद पाण्डेय ने कहा कि अभियान के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि 16 अक्टूबर से शुरू हुए दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर बुखार, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस (सर्दी, खांसी, जुकाम) लक्षण वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करें। इसके अलावा टीबी, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया आदि के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सूची बनाएँ और तत्काल जांच कराएं। पॉज़िटिव आने पर उनका उपचार सुनिश्चित कराएं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page