खेल
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारत ने छः विकेट से जीता
शुभमन गिल का शतक
दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया। दुबई में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। इस जीत के हीरो रहे शुभमन गिल, जिन्होंने अपने वनडे करियर का 8वां शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 129 गेंदों में दो छक्के और नौ चौके की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेली।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें तौहीद हृदयोय ने 100 रनों की शानदार पारी खेली। मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अक्षर पटेल की उम्दा गेंदबाजी के चलते भारत ने बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 41 रन बनाए और इसी के साथ वनडे में 11,000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया। हालांकि, विराट कोहली (22 रन) और श्रेयस अय्यर जल्दी आउट हो गए, जिससे भारतीय पारी थोड़ी लड़खड़ा गई। लेकिन शुभमन गिल और केएल राहुल (38 रन) ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। गिल ने शानदार शतक जमाया और अंत में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। अगले मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें इसी लय को बनाए रखने पर होंगी।