वाराणसी
चेतगंज पुलिस सक्रियता : यात्री का छूटा बैग खोजकर किया सुपुर्द
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अयोध्या निवासी विवेक सिंह जो आज पिंडदान के लिए पिशाच मोचन वाराणसी आये थे उनका बैग(37 हजार नगद और अन्य महत्वपूर्व कागजात थे) ऑटो में ही छूट गया जो खोजबीन के बाद भी नही मिला
विवेक सिंह द्वारा इसकी सूचना चेतगंज पुलिस को देने पर सक्रिय हुई चेतगंज पुलिस ने कुछ ही देर में ऑटो चालक को खोज निकाला और बैग रिकवर कर, विवेक सिंह को उनका बैग सुपुर्द कर दिया
विवेक सिंह ने उनकी मुस्कान वापस लाने और त्वरित एक्शन के लिए वाराणसी पुलिस का शुक्रिया किया है।
Continue Reading
