वाराणसी
चार दिन से लापता युवक का फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। जनपद के चोलापुर क्षेत्र के नेहिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शुक्रवार सुबह चार दिन से लापता व्यक्ति का शव गांव के ही एक मकान के बरामदे में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान फुलगेन सिंह (55) के रूप में हुई है, जो बीते चार दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता थे।
शव उनके घर से महज सौ मीटर दूर स्थित दूसरे मकान के बरामदे में गमछे के सहारे फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर चोलापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चोलापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच और परिजनों से बातचीत में यह सामने आया है कि फुलगेन सिंह लकड़ी की कटाई और बिक्री का कार्य करते थे। बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक बात से नाराज होकर वह घर से निकले थे, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला था।
फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।