राज्य-राजधानी
चलती गाड़ी में आग लगने से हड़कंप

संत कबीर नगर। जिले के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के नेदुला चौराहे पर अचानक एक सीएनजी फोर व्हीलर गाड़ी में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी में चलते-चलते अज्ञात कारणों से धुआं उठने लगा और कुछ ही क्षणों में आग ने भयानक रूप ले लिया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल दमकल विभाग व पुलिस को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ईश्वर की कृपा रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आग लगने का वास्तविक कारण क्या था।
यह हादसा नेदुला चौराहे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति भी उत्पन्न कर गया, जिससे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।