गाजीपुर
चंद्रा फ्यूलिंग पम्प पर डम्फर की टक्कर से डीजल मशीन क्षतिग्रस्त
साढ़े पांच लाख का नुकसान, गाजीपुर से वाराणसी लेन रही तीन घंटे बाधित
नंदगंज (गाजीपुर)। वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर थाना क्षेत्र के चंद्रा फ्यूलिंग स्टेशन नैसारा पर सोमवार की मध्यरात्रि करीब एक बजे गाजीपुर की तरफ से आ रही तीव्र गति की डम्फर ने अनियंत्रित होकर पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद उसने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को धक्का देते हुए चंद्रा पेट्रोल पम्प की डीजल फ्यूल मशीन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें साढ़े पांच लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। गनीमत रही कि उस वक्त फिलिंग स्टेशन के आसपास कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की मध्यरात्रि में गाजीपुर की तरफ से तीव्र गति से आ रही डम्फर चंद्रा फ्यूलिंग स्टेशन नैसारा के पास पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से टकराई, फिर दूसरे मशीन पर डीजल ले रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को धक्का मारते हुए पेट्रोल पम्प की दूसरी डीजल फ्यूल मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि धक्के के समय मशीन के आसपास कोई कर्मचारी नहीं था, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

टक्कर के बाद डम्फर चालक अपने केबिन में ही फंस गया। उसे किसी तरह बाहर निकालकर उपचार के लिए भेजा गया, जो इस समय पुलिस की हिरासत में है। पेट्रोल पम्प मैनेजर प्रेम गुप्ता के अनुसार, डीजल फ्यूल मशीन क्षतिग्रस्त होने से साढ़े पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह भी जानकारी मिली है कि डम्फर पर बिहार राज्य का नम्बर अंकित है, जबकि उसका मालिक वाराणसी का है, जो सुबह पेट्रोल पम्प पर आया था। वहीं, डम्फर चालक गाजीपुर जनपद का ही है।
पेट्रोल पम्प मैनेजर प्रेम गुप्ता ने बताया कि डम्फर का क्लच प्लेट खराब हो जाने से वह लुढ़क कर फोरलेन पर चला गया, जिससे करीब तीन घंटे तक गाजीपुर से वाराणसी जाने वाली सड़क जाम रही। करीब चार बजे एनएचएआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर डम्फर को साइड कराया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चंद्रा पेट्रोल पम्प के मैनेजर प्रेम गुप्ता द्वारा लिखित सूचना दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डम्फर अभी पेट्रोल पम्प के पास खड़ा है।
