वाराणसी
घने कोहरे ने थामे विमान के पहिए, वाराणसी एयरपोर्ट पर 16 उड़ानें रद
वाराणसी। खराब मौसम और घनी धुंध के कारण वाराणसी में हवाई सेवाएं लगातार 11वें दिन भी पटरी पर नहीं लौट सकीं। शुक्रवार को ‘लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा’ पर कोहरे की वजह से कुल 16 उड़ानों को रद करना पड़ा, जबकि कई विमान अपने तय समय से घंटों की देरी से पहुंचे। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुबह के समय हालात बेहद खराब रहे। आठ बजे के करीब दृश्यता घटकर मात्र दस मीटर रह गई, जिसके चलते उड़ानों का संचालन लगभग ठप हो गया। स्थिति कुछ बेहतर होने पर करीब 11 बजे विमानों की आवाजाही धीरे-धीरे शुरू हो सकी।
इस बीच बेंगलुरु से आने वाली अकासा एयर की फ्लाइट निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे देरी से दोपहर 12.35 बजे लैंड कर सकी। वहीं भुवनेश्वर से आने वाली इंडिगो की उड़ान लगभग तीन घंटे की देरी से 1.15 बजे एयरपोर्ट पहुंची। मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद से आने वाले विमानों को भी दो से ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
कोहरे के चलते एयर इंडिया ने दिल्ली-वाराणसी मार्ग की अपनी सुबह की नियमित उड़ान को 31 दिसंबर तक अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया है, जिससे यात्रियों की चिंताएं और बढ़ गई हैं।
ये उड़ानें रहीं निरस्त
दिल्ली–वाराणसी–दिल्ली (एयर इंडिया) AI-2495/2496
दिल्ली–वाराणसी–दिल्ली (एयर इंडिया एक्सप्रेस) IX-1223/1224
हैदराबाद–वाराणसी–हैदराबाद (एयर इंडिया एक्सप्रेस) IX-2746/2871
बेंगलुरु–वाराणसी–बेंगलुरु (इंडिगो) 6E-714/499
चेन्नई–वाराणसी–चेन्नई (इंडिगो) 6E-401/6044
कोलकाता–वाराणसी–कोलकाता (इंडिगो) 6E-6501/6502
हैदराबाद–वाराणसी–हैदराबाद (इंडिगो) 6E-6719/432
मुंबई–वाराणसी–मुंबई (इंडिगो) 6E-6447/6570
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, ऐसे में यात्रियों को उड़ान से पहले एयरलाइंस से स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।
