वाराणसी
गौशाला में पशुओं की देखभाल रामभरोसे

कई बीमार, चारा-पानी का अभाव
वाराणसी। सेवपुरी विकासखंड की लेडूवाई ग्रामसभा स्थित गौशाला में पशुओं की देखभाल में भारी लापरवाही सामने आई है। गौशाला में कई पशु बीमार हालत में पड़े हैं, जबकि कुछ इतने कमजोर हो गए हैं कि जमीन से उठ भी नहीं पा रहे।
ग्रामीणों के मुताबिक गौशाला में चिकित्सा सुविधा का पूरी तरह अभाव है। पशुओं को न तो समय पर चारा मिल पा रहा है और न ही पीने के पानी की समुचित व्यवस्था है। बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण अब तक कई पशुओं की मौत हो चुकी है।
स्थानीय ग्रामीण लवकुश, छोटू, प्रदीप, अर्पित सिंह और भानु सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
ग्रामीणों ने मांग की है कि गौशाला की स्थिति में जल्द सुधार लाया जाए और पशुओं की उचित देखभाल सुनिश्चित की जाए, ताकि उनकी मौतों पर रोक लग सके।