गोरखपुर
गोला बाजार में वार्ड का नामकरण विवादों में, नागरिकों में रोष

गोरखपुर। जिले के नगर पंचायत गोला बाजार में वार्ड संख्या-12 का नामकरण इन दिनों भारी विवाद का विषय बन गया है। जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में इस वार्ड का नाम एक पार्षद की स्वर्गीय सास “माता शारदा देवी” के नाम पर रख दिया गया, जिसके बाद स्थानीय नागरिकों में तीव्र नाराजगी फैल गई है।
निवासियों का आरोप है कि यह निर्णय बिना जनता की सहमति और राय-शुमारी के मनमाने ढंग से लिया गया, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत है। लोगों का कहना है कि वार्ड या मोहल्लों के नाम ऐतिहासिक, सामाजिक या धार्मिक पहचान के आधार पर रखे जाने चाहिए, न कि किसी जनप्रतिनिधि के परिजनों के नाम पर।
स्थानीय नागरिकों ने इस निर्णय के विरोध में उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि इस नामकरण को तत्काल रद्द किया जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की तो क्षेत्रवासी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
नगर पंचायत क्षेत्र में यह मामला अब चर्चा का केंद्र बन चुका है, लोग इसे जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।