गाजीपुर
गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने 50 हजार का लगाया चूना
नंदगंज (गाजीपुर)। गैस एजेंसी देने के नाम पर थाना क्षेत्र के भुआपुर गांव निवासी रामशब्द यादव को ठगों द्वारा 50 हजार रुपए का चूना लगाए जाने का समाचार मिला है। पुलिस ठगी का मुकदमा दर्ज करके छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भुआपुर गांव निवासी रामशब्द यादव ने थाना में दी गई तहरीर में बताया कि साइबर ठगों ने गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर हमारे लड़के मनीष कुमार यादव के बैंक खाते से 25,000 रुपये तथा कविता यादव के बैंक खाते से 25,000 रुपए, अर्थात कुल 50 हजार रुपए की गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी की है। अब कॉल करने पर उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है। मुकदमा पंजीकृत करके पैसा वापस दिलाने की मांग की है।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ठगी का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कुछ लाभ के लालच में आकर अच्छे-अच्छे लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो देते हैं। जबकि सरकार व प्रशासन बार-बार सचेत रहने की बात बताता रहता है।
