वाराणसी
गृहकर जमा कराने के लिये सभी जोनल कार्यालय आज खुले रहेगें

वाराणसी। नगर निगम, वाराणसी द्वारा वर्तमान कर पर 10 प्रतिशत की दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त करने का आज अंतिम अवसर है। नगर निगम, वाराणसी द्वारा गृहकर पर छूट15 अक्टूबर 2023 तक दी जा रही है, जिसकी अज अंतिम तिथि है। नगर निगम द्वारा दी जा रही छूट में अभी तक कुल 88767 भवन स्वामियों के द्वारा रु0 34.38 करोड़ की धनराशि गृहकर के रूप में जमा कर छूट का लाभ प्राप्त किया गया है। नगर आयुक्त के द्वारा आज रविवार को सभी जोनल कार्यालयों को खोलने के आदेश जारी कर दिये गये हैं, जहाॅ पर सभी टैक्स कलेक्शन सेन्टर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खुले रहेगें, साथ ही सभी राजस्व निरीक्षक अपने तैनाती क्षेत्रों में जाकर गृहकर वसूली करेगें, जिससे अधिक से अधिक भवन स्वामियों का गृहकर जमा किया जा सके। नगर आयुक्त के द्वारा नगर के सम्मानित भवन स्वामियों से पुनः आग्रह किया गया है कि आज छूट पाने के अंतिम दिन अपने भवन का गृहकर जमा कर दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त करें।