वायरल
गांधी जयंती पर हुआ विशेष आयोजन, अच्छे दिन की नई उम्मीदों संग दिखा अद्भुत उत्साह
संत कबीर नगर। सत्य, अहिंसा, शांति और सद्भाव के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिले भर में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जगह-जगह श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और दोनों महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी के बताए रास्ते आज भी समाज को शांति, समानता और भाईचारे का संदेश देते हैं। वहीं लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और ईमानदारी आज की राजनीति और प्रशासन के लिए अनुकरणीय उदाहरण हैं।
शहर के प्रमुख स्थानों पर प्रभात फेरी निकाली गई, बच्चों ने गांधीजी के भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए” और देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति और सद्भाव से सराबोर कर दिया। साथ ही “अच्छे दिन” की उम्मीदों के साथ लोगों ने नये भारत के निर्माण का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि गांधीजी का स्वच्छता और आत्मनिर्भरता का सपना अब धीरे-धीरे साकार हो रहा है। ट्रेंडिंग सोशल मीडिया अभियानों के माध्यम से भी युवाओं ने गांधीजी के विचारों को प्रसारित करने की पहल की।
कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान के साथ सभी ने देश की प्रगति, एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।
