अपराध
गया में कुख्यात नक्सली संजय यादव गिरफ्तार
मोबाइल टावर उड़ाने का था आरोप
बिहार के गया जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात नक्सली संजय यादव उर्फ रामजन्म यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहे इस नक्सली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि संजय यादव अपने गांव नेयकाडीह में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से मैगरा थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान नक्सली संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
मोबाइल टावर उड़ाने का था आरोप
पुलिस के अनुसार, संजय यादव का नाम 27 मार्च 2014 को डुमरिया थाना अंतर्गत डुमरिया बाजार के पास पुरखानचक में मोबाइल टावर उड़ाने की घटना में सामने आया था। नक्सलियों ने उस समय बम विस्फोट कर टावर को नष्ट कर दिया था और आग भी लगा दी थी। इस घटना को लेकर डुमरिया थाना में कांड संख्या 14/14 दर्ज किया गया था, जिसमें संजय यादव भी प्रमुख आरोपी था।
चालाकी से दे रहा था चकमा
एसएसपी भारती ने बताया कि संजय यादव लंबे समय से सुरक्षा बलों को चकमा देकर भागने में सफल हो रहा था। लेकिन इस बार सुरक्षा बलों ने सुनियोजित तरीके से उसे पकड़ने में सफलता पाई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उससे जुड़े अन्य मामलों की जांच में जुटी हुई है।