Connect with us

वाराणसी

गंजारी स्टेडियम तक चार सड़कों का होगा चौड़ीकरण, जल्द बनेंगी डबल लेन

Published

on

वाराणसी के गंजारी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तक पहुंचने वाली चार प्रमुख सड़कों को जल्द ही डबल लेन किया जाएगा। वर्तमान में ये सड़कें सिंगल लेन की हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इनका चौड़ीकरण कर 11 मीटर तक चौड़ा करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इन सड़कों की कुल लंबाई करीब 9 किलोमीटर है, जिससे स्टेडियम तक यातायात सुगम हो सकेगा।

स्टेडियम तक जाने वाली ये सड़कें जीटी रोड और रिंग रोड से जुड़ती हैं। इनमें लहरतारा-कोटवा-कोरउत-अकेलवा सड़क की लंबाई ढाई किलोमीटर है, जो अभी करीब साढ़े पांच मीटर चौड़ी है। इसे बढ़ाकर 11 मीटर किया जाएगा। इसी तरह, मोहनसराय-गंगापुर-मोतीकोट सड़क भी ढाई किलोमीटर लंबी है और इसे भी चौड़ा किया जाएगा। गंगापुर-हरसोस सड़क की मौजूदा चौड़ाई मात्र तीन मीटर है, लेकिन इसे भी बेहतर बनाया जाएगा। वहीं, रिंग रोड फेज-2 से हरसोस तक की सड़क, जो अभी सात मीटर चौड़ी है, उसका भी विस्तार किया जाएगा।

गंजारी स्टेडियम में दिसंबर 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी शुरू होने की संभावना है, जिससे दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ेगी। इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए सड़कों के चौड़ीकरण की जरूरत है ताकि ट्रैफिक सुचारू रहे और पार्किंग की समस्या न हो। पीडब्ल्यूडी ने इस योजना का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है और जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa