गोरखपुर
खोराबार पुलिस ने वांछित गैंगस्टर को दबोचा
गोरखपुर। संगठित अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खोराबार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना खोराबार की पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे वांछित गैंगस्टर कमलेश गौड़ को दबोच लिया। गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे इस अपराधी की गिरफ्तारी को पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में उप निरीक्षक रवि राय के साथ एक टीम गठित की गई थी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए अभियुक्त कमलेश गौड़ पुत्र दिनेश गौड़, निवासी भीटी खोरीया, थाना खजनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार कमलेश गौड़ का अपराध रिकॉर्ड बेहद लंबा और गंभीर है। उसके खिलाफ थाना खोराबार में पंजीकृत मु0अ0सं0 722/2025 धारा 2(ख)(XI)(XVII)/3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा वह गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, एटेम्पट टू मर्डर सहित अन्य कई मामलों में भी नामजद है।
लगातार फरारी के चलते पुलिस उसकी तलाश में दबिशें दे रही थी, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। पुलिस टीम ने रणनीति बनाकर उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम की इस कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक सराहना की जा रही है। गैंगस्टर कमलेश गौड़ जैसे कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से इलाके में राहत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसके नेटवर्क की जानकारी भी खंगाली जा रही है।
खोराबार पुलिस की यह सफलता साफ संकेत देती है कि गोरखपुर पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ लगातार और कड़ा अभियान चला रही है।
