Connect with us

गोरखपुर

खेल के विवाद में युवक की निर्मम हत्या, गांव में तनाव

Published

on

गोरखपुर। थाना पिपराइच क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार की शाम एक दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामूली खेल के विवाद ने इतनी बड़ी हिंसा का रूप ले लिया कि 26 वर्षीय युवक राहुल कुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर में गांव के कुछ युवकों के बीच खेल को लेकर कहासुनी हुई थी। उस समय ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था, लेकिन देर शाम करीब सात बजे विवाद फिर भड़क उठा। इस दौरान आरोपी आकाश विश्वकर्मा पुत्र हुबलाल और सुमंत पुत्र शुभकरन ने मिलकर राहुल पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल राहुल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम पसर गया और लोगों में आक्रोश फैल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस एहतियातन गश्त बढ़ा दी गई है।

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी युवक पहले से मनबढ़ प्रवृत्ति के थे और आए दिन विवाद में उलझे रहते थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page