गोरखपुर
खेत में लटक रहा हाईटेंशन तार, किसान बैठा अनशन पर
गोरखपुर। सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोरेडीह सीवान में किसान के खेत में लटक रहे विद्युत तार को ठीक न करने से परेशान किसान ने विद्युत उपकेंद्र गंगटही पर अनशन पर बैठकर खेत में लटक रहे विद्युत तार को ठीक कराने की मांग की है।
किसान सुमित्रा देवी पत्नी स्व. रामराज गोंड के खेत में करीब दो वर्ष से पांच फीट की ऊंचाई पर हाईटेंशन तार लटक रहा है। इसे ठीक कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत दर्ज करा चुकी हूं, लेकिन अभी तक तार को टाइट नहीं किया गया है। खेत में तार लटकने से दो वर्षों से खेतीबारी नहीं हो पा रही है, परिवार भुखमरी के कगार पर है।
किसान ने खेत में लटक रहे विद्युत तार को ठीक कराने की मांग करते हुए विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को चेतावनी दी है कि यदि खेत में लटक रहे विद्युत तार को तत्काल ठीक नहीं कराया गया तो अनशन जारी रहेगा। इस संदर्भ में अवर अभियंता राजेश मौर्य ने कहा कि अभी मैं विद्युत उपकेंद्र पर नहीं हूं, पहुंचकर तत्काल ठीक करवा दूंगा।
