गाजीपुर
खराब पड़ी आरओ मशीनों की मरम्मत की मांग, छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर। शहर के प्रमुख चौराहों और मंदिरों पर स्थापित आरओ वाटर मशीनों की खराब स्थिति को लेकर मंगलवार को समाजसेवी व पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों और नगरवासियों ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि लाखों रुपये के सरकारी खर्च से लगाई गई मशीनें रख-रखाव के अभाव में बंद पड़ी हैं। दीपक उपाध्याय ने इसे सरकारी धन की बर्बादी बताते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में राहगीरों, रिक्शा चालकों और स्कूली बच्चों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है और उन्हें मजबूरन पानी खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ये मशीनें अब केवल शहर के चौराहों पर शोपीस बनकर रह गई हैं।
पूर्व महामंत्री सुधांशु तिवारी और प्रगति दुबे ने नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही पर रोष जताते हुए कहा कि इन मशीनों की मरम्मत के बजाय खानापूर्ति की जा रही है। यदि एक सप्ताह के भीतर सभी मशीनें दुरुस्त नहीं की गईं तो नगरवासी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन के साथ खराब पड़ी मशीनों की तस्वीरें भी संलग्न की गईं। इस दौरान प्रगति दुबे, विकास तिवारी, संतोष कुमार, राहुल यादव, रौशन सिंह, निलेश बिंद, अमित यादव, लालू, मिथलेश कुमार, रविनाथ यादव और शिवम पासवान सहित कई लोग मौजूद रहे।