गोरखपुर
खजनी में समाजसेवी अमित सिंह ने किया मां लक्ष्मी के पट्ट का अनावरण

दीपावली पर दिखी आस्था और उत्साह की झलक
खजनी (गोरखपुर)। दीपावली व लक्ष्मी पूजा के पावन अवसर पर खजनी क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी अमित सिंह मंझरिया और भाजपा नेता सुमित सिंह खजनी की अगुवाई में मां लक्ष्मी के नयन पट्ट का अनावरण बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों—पल्हईपार बरपार बरगद सुतुआभार, चरनाद रिक्शा नारा गांवों में लोगों ने दीपों की रोशनी से मां लक्ष्मी का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अनित सिंह व सुमित सिंह ने संयुक्त रूप से मां के पट्ट का आवरण कर ग्रामीणों को शुभकामनाएं दीं। वहीं, हर वर्ष की तरह इस बार भी अमित सिंह मंझरिया की भूमिका विशेष रही। उनका योगदान न केवल कार्यक्रमों के आयोजन में बल्कि आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में भी दिखाई देता है। वे युवाओं में एक प्रेरणा के रूप में उभरे हैं, जो हर सामाजिक और धार्मिक अवसर पर लोगों के साथ खड़े रहते हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि दीपावली के मौके पर ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, विश्वास और सहयोग की भावना मजबूत होती है। हर गांव में पूजा-पाठ के बाद भजन-कीर्तन और आरती के आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया।
लोगों ने समाजसेवियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “अमित सिंह जैसे लोग समाज में भरोसे की कड़ी हैं, जो हर वक्त जनहित के लिए तत्पर रहते हैं।” दीपों की झिलमिल रोशनी में जब मां लक्ष्मी के पट्ट का अनावरण हुआ, तो श्रद्धा और उमंग से पूरा वातावरण आलोकित हो उठा।
उक्त अवसर पर क्षेत्रीय नेता हरिधर दुबे उर्फ बेचई ,पमात्मा दुबे , नेता स्याम मोहन उपाध्याय , मनोज दुबे , सहित दर्जनों लोग कार्यकम में शामिल रहे ।