गोरखपुर
खजनी क्षेत्र में झुके पोल हादसे का खतरा
नौपुरा के खदरा में झुके बिजली के पोल, धरती से सटे तारों से दहशत में किसान
गोरखपुर। खजनी तहसील क्षेत्र के नौपुरा स्थित खदरा गांव में किसानों के बीच भय का माहौल व्याप्त है। गांव के उपजाऊ खेतों के बीच लगे बिजली के पोल पूरी तरह धरातल की ओर झुक चुके हैं, जिससे हाईटेंशन तार जमीन के बेहद करीब पहुंच गए हैं। खेतों में काम करने वाले किसानों की जान पर कभी भी बन सकती है आफत।
ग्रामीणों ने बताया कि पोल के झुक जाने से तार अब खेत की फसलों के बिल्कुल ऊपर झूल रहे हैं। थोड़ी सी हवा या बारिश होने पर बड़ा हादसा होने की आशंका है। किसानों ने बताया कि यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
गांव के दर्जनों किसान इस स्थिति से बेहद भयभीत हैं। उन्होंने स्थानीय विभागीय अधिकारियों को तत्काल झुके पोल को बदलने और तारों को ऊंचा करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय लापरवाही पर होगी।
ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में काम करने तक की हिम्मत नहीं हो रही है। बच्चों और मवेशियों को खेतों की ओर जाने से रोक दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर विभाग ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो किसान आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
स्थानीय लोगों की मांग है कि बिजली विभाग तुरंत टीम भेजे। झुके पोलों को बदले, तारों की ऊंचाई बढ़ाए ताकि किसी की जान न जाए।
