अपराध
क्राईम ब्रान्च का नाम पता बताकर एक लाख रूपये की मांग करने वाले अभियुक्त को बड़ागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिसवा मोड़ के पास से 01 जून को गोपालपट्टी थाना बड़ागांव निवासी दीपक पाण्डेय से अभियुक्तगण द्वारा क्राइम ब्रान्च का बताकर कुछ काम की बात कहकर बोलरो नं0-UP 66 AD 2367 में बैठाकर झूठे मुकदमें में फंसाने की बात कहकर एक लाख रुपये की मांग करना तथा तीस हजार रुपया लेकर छोड़ देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-0181/2023 धारा 417/342/389/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त प्रहलाद सिंह पुत्र स्व0 मातिवर सिंह, नि0 ग्राम तियूरी, थाना औराई, जनपद भदोही उम्र करीब 36 वर्ष व नागेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 बेचू सिंह, निवासी ग्राम गहरवारी भीटी, थाना चील्ह, जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 56 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।