वाराणसी
कैंट स्टेशन के पास बनेंगे होटल और माल, रेल व रोपवे यात्रियों के लिए विकसित होंगी सुविधाएं
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के पास चार एकड़ में होटल और माल खुलेंगे। रेल और रोपवे यात्रियों की सहूलियत के लिए यहां बहुत सारी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसको लेकर नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। माल गोदाम रोड पर अपनी जमीन का सर्वे कराकर कागजात का सत्यापन शुरू करा दिया है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
दरअसल, काशी विश्वनाथ कारिडोर के निर्माण के बाद वाराणसी में सैलानियों की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में वाराणसी में होटलों व गेस्ट हाउस में कमरे कम पड़ जाते हैं। इससे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर कैंट स्टेशन के पास नगर निगम की जमीन पर होटल और माल बनवाने की योजना तैयार की जा रही है। इससे न सिर्फ यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि जमीन के व्यावसायिक इस्तेमाल से नगर निगम को आय का अच्छा जरिया भी मिल जाएगा।
परियोजना को नगर निगम खुद आगे बढ़ाएगा। इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिये पूरा किया जाएगा। योजना के अनुसार नगर निगम यहां बहुमंजिला इमारतें बनवा सकता है। नीचे के पांच तल का व्यावसायिक इस्तेमाल और ऊपर के पांच तल को होटल के रूप में विकसित किया जाएगा। नगर आयुक्त शिपू गिरी ने बताया कि माल गोदाम रोड पर नगर निगम की जमीन से कब्जा हटवाकर खाली कराया जाएगा। चार एकड़ जमीन में प्रस्तावित योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा।
