वाराणसी
के आर के सदस्यों ने रक्तदान कर मनाया लोकतंत्र का महापर्व
पहले मतदान, फिर जलपान, तब रक्तदान
वाराणसी। नगर निकाय चुनाव के मतदान में भागीदारी के साथ साथ रक्तदान जीवन दान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब के पदाधिकारियों में आज लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में प्रदीप इसरानी ने 169 वां, अध्यक्ष नीरज पारिख ने 56 वां, फाउंडर सचिव राजेश गुप्ता ने 71 वां तथा सह सचिव नमित पारिख ने 72 वां डोनेशन प्लेटलेट्स के रूप में किया। बताते चले कि काशी ने जबसे प्रधानमंत्री दिया है तब से हर लोकतंत्र के पर्व पर के आर के पिछले 9 सालों से मुहिम के तहत पहले मतदान फिर जलपान तब रक्तदान करती चली आ रही है। और आगे भी अनवरत जारी रहेगा।
Continue Reading
