वाराणसी
केंद्रीय पर्यटन एवं कानून मंत्री से महन्त गोविंद दास शास्त्री ने कबीर प्राकट्य स्थली के विकास के लिऐ किये परिचर्चा
वाराणसी: जी20 में काशी पधारे हुए केंद्रीय पर्यटन एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से कबीर प्राकट्य स्थली के महंत गोविंद दास शास्त्री ने संत कबीर साहब के नाम से कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा वाराणसी में कबीर म्यूजियम स्थापित करने के विषय में परिचर्चा किया मंत्री ने कहा कि हम तो कबीर साहब की म्यूजियम स्थापित करने के लिए तैयार थे परंतु जगह नहीं मिलने के कारण यह काम नहीं हो पाया क्या आपके यहां जगह है महंत जी ने सरलता से हा भरते हुऐ कहा कि कबीर प्राकट्य स्थली में पर्याप्त मात्रा में जमीन है और यहां म्यूजियम स्थापित होगा तो बहुत ही सुंदर कार्य होगा।
यदि कबीर प्राकट्य स्थली में म्यूजियम स्थापित होगा तो काशी आने वाले दर्शनाथियो को कबीर साहब के जीवन दर्शन को समझने में सरलता प्रदान होगा साथ ही साथ कबीर लहरतारा ताल के विषय पर भी परिचर्चा किये की यदि लहरतारा ताल को शुभव्यवस्थित कर दिया जाए तो यह जगह अत्यंत रमणीय स्थल हो जाएगा पहले भी केंद्र सरकार ने कुछ कार्य कराया है यदि लहरतारा के जो बचे हुए ताल हैं उसको भी ठीक कर दिया जाए तो यह स्थल बनारस में एक अनोखा स्थल होगा तब मंत्री जी ने पूछा कि कितना पैसा लगेगा।
हम कबीर साहब की ऐतिहासिक स्थल को अच्छा बनायेगे।
महंत गोविन्द दास शास्त्री ने कहा की बहुत हि कम लागत में यह काशी का ऐतिहासिक और प्राकृतिक वाता वरण से भरा हुआ दुनिया में एक अनोखा स्थान होगा। और अंत में मंत्री ने साहेब बंदगी कह कर विदा लिए और दिल्ली जाने के लिए रवाना हो गए।
