Connect with us

वाराणसी

किसानों ने ‘सिस्टम का श्राद्ध’ कर जतायी नाराजगी

Published

on

वाराणसी। भूमि अधिग्रहण से त्रस्त किसानों ने सोमवार को वाराणसी के गंजारी गांव स्थित निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास ‘सिस्टम का श्राद्ध’ कर प्रशासन के प्रति तीव्र असंतोष जताया। पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले चल रहे इस अनिश्चितकालीन धरने का आज दसवां दिन था, जहां किसानों ने पंडित बुलाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत श्राद्ध कर्म किया।

यह विरोध प्रदर्शन वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) और लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा अर्बन टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर ज़मीन अधिग्रहण के विरोध में किया जा रहा है। पहले रिंग रोड और स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि ली गई, अब शेष ज़मीन भी अधिग्रहित की जा रही है। इससे प्रभावित ग्रामीण भूमिहीन और बेघर होने के कगार पर पहुंच गए हैं।

धरने का नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि योगीराज सिंह पटेल ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दस दिन से जारी आंदोलन के बावजूद कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। इसी कारण से किसानों ने सिस्टम का अंतिम संस्कार कर दिया है। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन व्यापक होगा।

Advertisement

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने कहा कि गंजारी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के गांव को उजाड़ा जा रहा है और लोग पलायन को मजबूर हैं। यूनियन के महासचिव विरेंद्र यादव ने कहा कि किसानों की बदहाली की जानकारी मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और कलेक्टर तक है, फिर भी ज़बरन भूमि अधिग्रहण जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ज़मीन अधिग्रहण नहीं रोका गया, तो अगला कदम ‘ब्रह्मभोज’ होगा।

धरने की अध्यक्षता किसान नेता डॉ. राजेन्द्र सिंह ने की, संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया और स्वागत भाषण हरसोस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह पटेल ने दिया। इस मौके पर सैकड़ों किसान उपस्थित रहे जिनमें विरेंद्र यादव, रामदुलार, रंजीत पटेल, गणेश शर्मा, जियाराम, दीलिप सिंह, अजीत पटेल, रणजीत, हृदय पाल, मनोज कुमार सिंह, विरेंद्र पटेल, रामबालक पटेल, अमित, शिवम्, प्रहलाद पाल, राजेश कुमार, राजकुमार राजभर आदि शामिल थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page