गोरखपुर
किसानों की समस्याओं पर खुली बैठक, समाधान की राह हुई आसान
गोरखपुर। जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के न्याय पंचायत विगही में बुधवार को किसानों, सचिव और यार्ड यानी निर्यात अधिकारी की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें उर्वरक वितरण, रास्ते की समस्या और क्वांटिटी को लेकर लंबे समय से चली आ रही परेशानियों पर खुलकर चर्चा हुई। ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति यह बताती है कि क्षेत्र में खेती-किसानी से जुड़ी समस्याएं गंभीर हैं, जिनका समाधान अब प्राथमिकता बन चुका है।
बैठक के दौरान कुछ किसान अपनी समस्याओं को लेकर असंतुष्ट नज़र आए, जबकि कई किसानों ने अधिकारियों के त्वरित हस्तक्षेप पर संतोष भी जताया। निर्यात अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का विस्तृत जायजा लिया और खराब रास्ते से होने वाली दिक्कतों पर ग्रामीणों से सीधे बातचीत की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उर्वरक की उपलब्धता और क्वांटिटी में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।
सचिव विद्यासागर ने भी आश्वासन दिया कि किसानों की मांगों को प्राथमिकता पर निपटाया जाएगा और विभागीय समन्वय के माध्यम से समस्याओं का स्थायी समाधान तलाशा जाएगा। बैठक में उपस्थित किसानों, कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच जनहित में सहमति बनी और समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल दिखाई दी। यह बैठक ग्रामीणों में भरोसा बढ़ाने के साथ समस्या समाधान की नई उम्मीद जगाती है।
