गोरखपुर
किशोरी के गायब होने से हड़कंप, परिजनों ने युवक पर लगाया भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। कैंपियरगंज क्षेत्र में एक किशोरी के अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि 10 नवंबर की सुबह वह स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। जब काफी देर तक किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलाl।
परिजनों का कहना है कि किशोरी अपने साथ कुछ जेवर और करीब 45 हजार रुपये नकद लेकर गई है। उन्हें शक है कि गांव का ही एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। थक-हारकर परिजनों ने कैंपियरगंज थाने में तहरीर दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण और किशोरी को भगाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी रोष है और लोग पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कैंपियरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।
परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची नाबालिग है और किसी के बहकावे में आकर घर से गई है। परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उसे सकुशल वापस लाया जाए। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और परिजन अपनी बेटी की सलामती को लेकर चिंतित हैं।
