वाराणसी
काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव घाट संध्या कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
वाराणसी: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अस्सी घाट स्थित सुबह-ए-बनारस के मंच पर आज जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, पद्मश्री डा. राजेश्वर आचार्य, डा. स्वरूप चूड़ामणि,क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी, प्रमोद मिश्रा उपाध्यक्ष सुबह-ए-बनारस श्याम कुमार केसरी, सदस्य व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव घाट संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके पश्चात् कान्हा रूप धरे छोटे छोटे बच्चों पर पुष्प वर्षा की। इसके पश्चात् बाल कृष्ण की बाल लीला का मंचन नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा किया गया तथा शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
Continue Reading
