वाराणसी
काशी विद्यापीठ में एनएसयूआई ने अंबेडकर के सम्मान में निकाली पदयात्रा
अमित शाह के खिलाफ एनएसयूआई का विरोध-प्रदर्शन
वाराणसी। भारत के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर सोमवार को वाराणसी जिले में व्यापक प्रतिक्रिया देखी गई। इस क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष गौतम शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ भवन से डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक एक बड़ी पदयात्रा निकाली।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर गृह मंत्री अमित शाह का तस्वीर अर्पित कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा “अमित शाह जी की यही औकात है कि वह बाबा साहब के चरणों में रहें। हम सभी एनएसयूआई कार्यकर्ता बाबा साहब और संविधान के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हमारे नेता राहुल गांधी जी संविधान का सम्मान करते हैं और अमित शाह को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।”कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, इकाई अध्यक्ष गौतम शर्मा, संदीप पाल, सुमित सिंह, आशुतोष पाण्डेय, आशीष मौर्य, कारण प्रजापति, हिमांशु पाण्डेय, प्रिंस यादव सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।ज्ञातव्य हो कि इस विरोध प्रदर्शन से जुड़े छात्र संगठनों ने मांग की है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में की गई इस गलती के लिए केंद्र सरकार सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
