वाराणसी
काशी में 120 करोड़ से बनेगा CCU अस्पताल
एक साथ 150 मरीज हो सकेंगे भर्ती, 15 महीने में तैयार होगी 6 मंजिला बिल्डिंग
पीएम मोदी अपने 2 दिन की यात्रा में काशी के हेल्थ सिस्टम को भी टटोला। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्हें कुछ सजेशन भी दिए। वाराणसी खासकर पूर्वांचल के कई जिलों और बिहार से आने वाले रोगियों को बहुत बड़ी सौगात दे दी है।
पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले BHU स्थित ट्रॉमा सेंटर में 150 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने बरकी जनसभा में रिमोट से इस परियोजना की आधारशिला रखी।
करीब 120 करोड़ रुपए से बन रहे इस CCU में सीरियस एक्सीडेंटल केसेज लिए जाएंगे। एक्सीडेंट के दौरान जिन मरीजों को वेंटिलेटर और ICU या CCU की जरूरत होती है, उन्हें बेड नहीं मिल पाता।
ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी प्रो. सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि 15 महीने में इस CCU निर्माण के काम को पूरा कर लिया जाएगा। नई इमारत के लिए स्थान भी तय कर लिए गए हैं। यह ट्रॉमा सेंटर का विस्तार ही होगा। प्रो. सिंह ने बताया कि इसके शुरू होने से चोटिल और गंभीर मरीजों का बेहतर और क्विक इलाज होगा। साथ ही डॉक्टरों को भी काफी सहूलियतें मिलेंगी।